Sunday, 26 April 2015

भूकम्प में मरने वालों को एक श्रद्धांजलि .....

जब तक साथ लाये हुए दाना-पानी का खज़ाना बाकी था, प्राण बने रहे, श्वास चलता रहता और मुट्ठी खुलती एवं बंद होती रही।  परन्तु ज्यों ही अंत समय आया, जातक की साथ लाई हुई बंद मुट्ठी तब जोर लगाने से भी बंद नहीं हुई। सारे परिवार एवं साथिओं को पास बैठा देख रहा है परन्तु किसी को अपना साथी नहीं बना सकता।  ना ही बाकी बची हुई वस्तु को मुट्ठी में भर कर साथ ले जा सकता है। बेशक श्वास बंद हुआ, प्राण निकल गए, परन्तु भाग्य का लेखा चलता रहा।  उसकी बंद मुट्ठी में साथ लाए हुए ख़ज़ाने में से बचे हुए भाग को भोगने का बहाना बन गया। 
पिछले शुभ-अशुभ कर्मों को इस जन्म में जातक ने भोग लिया-किसी से लेना था, किसी का देना था, जो बाकी रह गया वह परिवार भोगेगा या इस जन्म के शुभ-अशुभ कर्म अगले जन्म में भोगेगा। 
---आचार्य हेमंत अग्रवाल 

Friday, 3 April 2015

Good News

On the request of maximum Followers & Friends, Acharya Hemant Aggarwal (Student of Gurudev G. D. Vashisht), will make 100 Lucky Horoscope's Predictions & recommend 10 Lucky Horoscope's Malefic Planet's Remedies, based on the principles of Lal Kitab Astrology (same as of Yes I Can Change personal book of Horoscope invented by Gurudev G. D. Vashisht (World famous Lal Kitab Astrology expert). For that, only you have to like the page of Acharya Hemant Aggarwal and invite your friends for the same. Whoever, Folllowers & Friends like page, kindly leave your name (that name through which he/she liked the page) along with the question, details of the Horoscope (like Date of Birth, Time of Birth & Place of Birth), your Mobile No. & Email Address (the mobile no. & email address, both are compulsory).
The link of the page is as follows :
https://www.facebook.com/astrohemantaggarwal?ref=hl

Thursday, 2 April 2015

शुभ सूचना



अधिकतम फोल्लोवेर्स और फ्रेंड्स के आग्रह पर आचार्य हेमंत अग्रवाल (गुरुदेव जी. डी. वशिस्ट द्वारा लाल किताब शिक्षित) 13 अप्रैल 2015 को वैसाखी के पावन उत्सव पर गुरुदेव जी. डी. वशिष्ट द्वारा निर्मित यस आई कैन चेंज की लाइफ टाइम प्रेडिक्शन + 24 महीनो का फलादेश वाला होरोस्कोप (जिसमें होगा, क्या दान करें + क्या दान न करें + व्यापार, सेहत, रिश्तेदारों और सम्बन्धिओं से जड़ी समस्यों के फलादेश + उपाए)  + 100 कुण्डलिओं के फलादेश और उन में से 10 कुण्डलिओं के अशुभ ग्रहों के उपाए लकी ड्रा द्वारा देंगे। इस में आप को केवल आचार्य हेमंत अग्रवाल का स्वयं पेज लाइक करना है और फ्रेंड्स को पेज लाइक करने के लिए आमंत्रित करना है। जो भी सदस्य आज से पेज लाइक करे वह अपना नाम (फेसबुक पर जिस नाम से पेज लाइक किया गया है) एवं प्र्शन सहित कुंडली का विवरण (जनम की तारीख, जनम का सही समय, जनम का स्थान) पेज के मैसेज बॉक्स में अपने फ़ोन न. एवं ईमेल आई डी (ये दोनों आवश्यक है) सहित लिख दें।

यह फलादेश और उपाए 13  अप्रैल के बाद भेजे जायेंगे। पिछले इवेंट की 100 कुंडलिओं की लिस्ट जल्द ही पब्लिश कर दी जाएगी।
जरूरी सूचना : पिछले इवेंट में बहुत से मित्रों ने पेज लाइक किया, लेकिन मैसेज बॉक्स में पूरा डेटा नहीं डाला। कृपया अपना डेटा मैसेज बॉक्स में डाल दें अन्यथा वह मान्य नहीं होगा।
https://www.facebook.com/astrohemantaggarwal?ref=hl
ਜੇਆਦਾਤਰ ਫੋਲ੍ਲੋਵੇਰ੍ਸ ਅਤੇ ਫ਼੍ਰਿਏਨ੍ਦ੍ਸ ਦੇ ਕਹਿਣ ਤੇ ਅਚਾਰੀਆ ਹੇਮੰਤ ਅੱਗਰਵਾਲ (ਗੁਰੂਦੇਵ ਜੀ. ਡੀ. ਵਸ਼ਿਸ਼ਟ ਵਲੋਂ ਲਾਲ ਕਿਤਾਬ ਜ੍ਯੋਤਿਸ਼ ਸਿਖਿਯਾ) ਗੁਰੂਦੇਵ ਜੀ. ਡੀ. ਵਸ਼ਿਸ਼ਟ ਦ੍ਵਾਰਾ ਰਚਿਤ ਯੇਸ ਆਈ ਕੈਨ ਚੇੰਜ ਦੀ ਲਾਏਫ਼ ਪ੍ਰੇਦਿਕ੍ਸ਼ਨ + 24 ਮਹਿਨੇਆਂ ਦਾ ਫਲਾਦੇਸ਼ ਵਾਲਾ ਹੋਰੋਸ੍ਕੋਪ (ਜਿਸ ਵਿਚ ਹੋਵੇਗਾ, ਕੇਹਿਰਿਯਾਂ ਚੀਜਾਂ ਦਾ ਦਾਨ ਕਰਿਏ + ਕੇਹਰਿਯਾਂ ਚੀਜਾਂ ਦਾ ਦਾਨ ਨਾ ਕਰਿਏ