जय माता दी !
गुरुदेव जी डी वशिस्ट के आशीर्वाद से ………
मित्रों आप सब को आचार्य हेमंत अग्रवाल का नमस्कार। मित्रों मैं आप सब का धन्यवाद करता हूँ कि आप सब समय निकाल कर मेरे आर्टिकल्स पड़ते हैं और उनसे अधिक अधिक लाभ उठाते हैं। अगर आप सब को आर्टिकल्स में किसी सब्जेक्ट के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप निसंकोच मुझसे संपर्क कर सकते हैं। जो कि मुझे आर्टिकल्स को और भी बेहतर बनाने में उत्साहित करेगा। मित्रों अगर आप की ज़िंदगी में कोई भी समस्या चल रही है और आप उससे निजाद पाना चाहते है तो मुझे ज़रूर लिखें और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी आप लोगों को मुहैया करवा सकूँ।
मित्रो आज मैं तेजी से पैर पसार रही बीमारी मधुमेह (डायविटीज) होने के कारण और लाल किताब के उपाय करके मधुमेह से कैसे बचा जाये बता रहा हूँ। मित्रों आज के समय में हमारा खान पान रहन सहन इतना ज्यादा बदल गया है कि करीब करीब ज्यादातर लोगों को किसी ना किसी बीमारी ने घेर रखा है। इन्हीं बिमारियों में से एक मधुमेह (डायविटीज) बीमारी है। जो रहन सहन में मेहनत का कम होना। ज्यादा आराम तलबी, ज्यादा टेंसन के माहौल में लम्बे वक़्त तक रहना, खान पान में गड़बड़ मिलावटी खाना, ज्यादा जंक फ़ूड का इस्तेमाल मधुमेह का कारण बनता है।
मधुमेह के मरीजों की आँखों में रौशनी का कम होना, सेक्स की इच्छा कम होना या बिलकुल ही ना रहना आम बात है ।
शरीर पर कोई चोट लगने के कारण जख्म होना और उसका जल्दी ठीक ना होना। इसके अतिरिक्त मधुमेह मरीज के शरीर को अंदर से खोखला कर देती है। जिस कारण ऐसा व्यक्ति मेहनत नहीं कर पाता।
उपरोक्त कारणों से आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं कि मधुमेह कितनी गन्दी बीमारी है। इस बीमारी से बचने के लिए खुली हवा में ज्यादा से ज्यादा मेहनत करें। अगर आपका काम काज ज्यादा मेहनत का नहीं है तो सुबह शाम जब प्रदूषण कम होता है, योगा, व्यायाम, खूब भाग दौड़ के खेल खेलें, जिससे आपके शरीर में साफ हवा यानि ऑक्सीजन जाये जिससे आपकी कुंडली में गुरु देव ब्रह्स्पत्ति का प्रभाव बड़ जायेगा क्योंकि गुरु ऑक्सीजन के कारक ग्रह हैं।
घर ऑफिस और काम काज की जगह पर खुली हवा आये जाये इसका ध्यान रखें। खान पान में भारतीय परम्परा अपनाएं। लिमिट में खाएं। खाने के बाद घूमें फिरें। सोने से 2, 3 घण्टे पहले खाना खाएं।
अब मैं आपको किसी व्यक्ति की कुंडली में ऐसा क्या योग है कि उस व्यक्ति को मधुमेह नामक बीमारी हो सकती है।
अगर आपकी कुंडली में केतु देव और आपकी कुंडली के लग्न के मालिक दोनों मन्दे और ख़राब हालात में हों और दोनों का सम्बन्ध बन रहा हो तो मधुमेह होने का खतरा बड़ जाता है। साथ ही ऐसे व्यक्ति को कमर पावँ जोड़ों में दर्द तकलीफ बढ़ती जाती है। पेशाब से सम्बंधित परेशानी होती है।
आपकी कुंडली में केतु देव ख़राब होंगे तो राहू के उपाय करें। केतु देव के ख़राब होने से आपके शरीर में कार्बन ज्यादा मात्रा में बनता है और पेनक्रियाज पर चढ़ता जाता है जिस कारण आपके शरीर में इंशुलिन बनना कम और धीरे धीरे बन्द हो जाता है। आपके शरीर में इंशुलिन बनाने का काम पेनक्रियाज का होता है और वो ज्यादा कार्बन चढ़ने के कारण अपना काम बन्द कर देता है।
इसी कारण से डॉक्टर मधुमेह के मरीज को इंशुलिन की गोलियां और मजबूरी में इंशुलिन के इंजेक्सन लगाते हैं ताकि शरीर में बाहरी तौर पर इंशुलिन पहुंचा कर मधुमेह को काबू में रखा जा सके। यंहा पर मैं एक बात और बता दूं की मधुमेह के मरीज को अपनी पूरी जिंदगी इंशुलिन लेनी पड़ती है। इसका पक्का इलाज नहीं है। मधुमेह को सिर्फ और सिर्फ काबू में रखने के लिए इंशुलिन ही दी जाती है।
बाहरी तौर पर जो दवा गोली आप लोग खाते हैं इन सभी से कई अन्य प्रकार के बुरे असर भी आप के शरीर पर पड़ते हैं क्योंकि ये इंग्लिश दवाइयाँ (एलोपेथिक) असर तो जल्दी करतीं हैं पर कुदरती नहीं होती। साथ ही एक बीमारी को ठीक और अन्य कई बिमारियों को पैदा करती है।
उपरोक्त प्रकार से लाल किताब में ऐसी ही अन्य बिमारियों के कारण और निवारण सम्भव हैं आज मैं मधुमेह के लिए कुछ उपाय भी दे रहा हूँ। जिनको करने के बाद आपको फायदा जरूर मिलेगा आजमा कर देखें।
लग्नेश को अच्छा करने और बल देने के लिए लग्नेश का अच्छी कवालिटी का रत्न धारण करें।
3 केले 43 दिन गणेश मन्दिर में रखें।
कानों में सोना डालें।
कुत्ते की सेवा करें पालें।
राहू और केतु के सामान घर से दूर करें।
मित्रो जल्द से जल्द अपनी कुंडली निकालें और देखें अगर आप की कुंडली में ऐसे योग हों तो हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से संपर्क करें और उपायों द्वारा बुरे योगों के दुशप्रभाव को कम करने का प्रयास करें और अपने जीवन को अधिक से अधिक खुशहाल बनायें।
अगर आप गुडगाँव से दूर हैं तब भी आप हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से फ़ोन कॉल के माध्यम से अपनी कुंडली पर फलादेश और उपाय ले सकते हैं। साथ ही हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य आपकी कुंडली से सम्बंधित जानकारी जैसे फलादेश और उपाय कोरियर से आपके घर तक भेज सकतें है।
जो सज्जनगन अपनी या अपने परिवार की जन्म कुंडली हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य को दिखा कर फलादेश के साथ बुरे ग्रहों की जानकारी लेना चाहते हो वह ईमेल द्वारा मात्र 11000.00 रुपया में पी डी ऍफ़ फाइल द्वारा प्राप्त कर सकते है।
आचार्य हेमंत अग्रवाल
ऍफ़ ऍफ़ 54, व्यापार केंद्र, सी ब्लॉक, सुशांत लोक, गुडगाँव - 122009
फ़ोन : 01242572165, मोबाइल : 8860960309
फेस बुक पेज पर आचार्य हेमंत अग्रवाल
ईमेल : pb02a033@gmail.com
सावधानी: कोई भी उपाय करने से पहले हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से सलाह अवश्य लें।
माता रानी सब को खुशीआं दे।

No comments:
Post a Comment