Saturday, 21 March 2015

माता रानी के नवरात्रे और हिन्दू नव वर्ष की शुरू आत .......





मित्रो आज से माता रानी के नवरात्रे और हिन्दू नव वर्ष की शुरू आत हो रही है। आप सभी को मुबारक बाद। मित्रो आज में आपको माँ दुर्गा के विषय में बता रहा हूँ। लाल किताब की दृष्टि से जियोतिष् में बुध देव माँ दुर्गा का प्रतिनिधत्य करते हैं। बुध देव हमारे घर परिवार में बुआ बहन और बेटियों के कारक होते हैं। व्यापारिक दृष्टि से बुध देव जिस व्यक्ति की कुंडली में अच्छे बैठे हो तो बहुत ही सुलझा हुआ और कामयाब व्यापारी बनाते हैं। बौद्धिक तौर पर बुध देव हमारे शरीर में हमारी बुद्धि के कारक होते हैं। जिसका इस्तेमाल करके हम अपने जीवन को अच्छा और सुंदर बना सकते हैं। शारीरिक शक्ति के तौर पर बुध देव हमारी नशों नाड़ियों और मांसपेशियों के कारक होते हैं। जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध देव अच्छे हाल साफ सुथरे होकर बैठे हो उनके जीवन में उपरोक् हालात हमेशा ही अच्छे रहेंगे उसकी नशों नाड़ियों में ब्लोकेज bp हाइ जैसी परोब्लम कभी नहीं होगी उस व्यक्ति की माँसपेशियों में भरपूर शक्ति होगी इस कारण उस व्यक्ति का शरीर मजबूत होगा। लेकिन जिनकी कुंडली में बुध देव बुरे होकर बैठे हो तो उनके जीवन में कितनी परेशानियाँ होंगी आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हो। किउंकि व्यापार की बुद्धि मतलब अपना फायदा निकलने की ताकत घर परिवार में बहन बेटी के सुख शरीर की नशो नाड़ियों माँसपेशियों से सम्बंधित परेशानी जैसे आंतों के अंदर जख्म आंतों का फट जाता bp हाइ होना सिर दर्द अदि परेशानियाँ और हमारे बौद्धिक ज्ञान का सही या गलत इस्तेमाल जिसके हम अपना जीवन भला या बुरा कर सकते हैं। मित्रो उपरोक्त कारणों के कारण लाल किताब बोलती है। बुध नहीं तो कुछ नहीं।एक बात और लाल किताब के जियोतिषी राहू या शनि जैसे बलबान ग्रहों से ज्यादा नहीं डरते लेकिन बुध से बहुत डरते हैं कारण में पहले ही लिख चुका हूँ।
मित्रो जल्द से जल्द अपनी कुंडली निकालें और देखें अगर आप की कुंडली में ऐसे योग हों तो हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से संपर्क करें और उपायों द्वारा बुरे योगों के दुशप्रभाव को कम करने का प्रयास करें और अपने जीवन को अधिक से अधिक खुशहाल बनायें। 
अगर आप गुडगाँव से दूर हैं तब भी आप हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से फ़ोन कॉल के माध्यम से अपनी कुंडली पर फलादेश और उपाय ले सकते हैं। साथ ही हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य आपकी कुंडली से सम्बंधित जानकारी जैसे फलादेश और उपाय कोरियर से आपके घर तक भेज सकतें है। 
जो सज्जनगन अपनी या अपने परिवार की जन्म कुंडली हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य को दिखा कर फलादेश के साथ बुरे ग्रहों की जानकारी लेना चाहते हो वह ईमेल द्वारा मात्र 11000.00 रुपया में पी डी ऍफ़ फाइल द्वारा प्राप्त कर सकते है। 
आचार्य हेमंत अग्रवाल 
ऍफ़ ऍफ़ 54, व्यापार केंद्र, सी ब्लॉक, सुशांत लोक, गुडगाँव - 122009
फ़ोन : 01242572165, मोबाइल : 8860960309 
फेस बुक पेज पर आचार्य हेमंत अग्रवाल
ईमेल : pb02a033@gmail.com 
सावधानी: कोई भी उपाय करने से पहले हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से सलाह अवश्य लें। 
माता रानी सब को खुशीआं दे।

No comments:

Post a Comment