Saturday, 21 March 2015

Astrological Services of Gurudev G. D. Vashist Now Available in Gurgaon (Product 1)





पंडित जी. डी. वशिष्ट जी के द्वारा रचित पुस्तक यस आई केन चेंज के दिये गये इन प्रोडक्टो से आप आपनी जीवन को बेहतर बना सकते हो। आप इन प्रोडक्ट के द्वारा अपनी समस्यो का समाधान कर सकते हो चाहे वो आपकी जीवन से सम्बन्धित हो या आपके स्वास्थय, वैवाहिक, व्यवसायिक, मनुष्य के स्वभाव, संतान या माता-पिता के सम्बन्ध में हो इन प्रोडेक्टो में आापको आपकी समस्या के उपाय दिये गये है जो बहुत ही प्रभावशाली है इन उपायों से आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते है।


संपूर्ण जीवनकाल का फलादेश + 1 वर्ष का वर्षफल 
पंडित. जी. डी. वशिष्ठ जी द्वारा रचित पुस्तक यॅस आई कैन चेंज के नये प्रोडक्ट में आपकी कुंडली में ग्रहो की महादशा के समय एवं उनके अंदर आने वाली अंतर्दशाओं के समय आनेवाले एक वर्ष का फलादेश एवं उस वर्ष में घटित होने वाली शुभ एवं अशुभ घटनाओं का विवरण तारीखों के अनुसार दिया गया है साथ ही साथ इस पुस्तक में आपके जीवन में पिछले दो वर्षों में घटित हुई घटनाओं का विवरण तारीखों के अनुसार दिया गया है जिससे आप अपने भूतकाल में घटित हुई घटनाओं का आकलन कर भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस पुस्तक में पितृऋण के बारे में भी सटिक जानकारी उपलब्ध कराई गई है, अगर आपकी कुंडली पितृऋण से ग्रसित है और आगे भविष्य में कोई विपरीत घटना आपके साथ घटित होने वाली है तो उसकी सटिक जानकारी आपको पहले से ही इस पुस्तक के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। आपकी कुंडली में आने वाले अशुभ ग्रहों के प्रभाव को ठीक करने के लिए इस पुस्तक में उपाय सारिणी दी गई है, आप इन उपायों को समय पर करेंगे तो आपको भविष्य में आने वाली विपरीत घटना एवं समस्याओं से निजात मिलेगी तथा आप अपना भविष्य संपन्न एवं आनंदमय बनाएँगे।

मित्रो जल्द से जल्द अपनी कुंडली निकालें और देखें अगर आप की कुंडली में ऐसे योग हों तो हमारे गुडगाँव फ्रैंचाइज़ी में ज्योतिषाचार्य से संपर्क करें और उपायों द्वारा बुरे योगों के दुशप्रभाव को कम करने का प्रयास करें और अपने जीवन को अधिक से अधिक खुशहाल बनायें।  
अगर आप गुडगाँव से दूर हैं तब भी आप हमारे फ्रैंचाइज़ी में ज्योतिषाचार्य से फ़ोन कॉल के माध्यम से अपनी कुंडली पर फलादेश और उपाय ले सकते हैं। साथ ही हमारे फ्रैंचाइज़ी में ज्योतिषाचार्य आपकी कुंडली से सम्बंधित जानकारी जैसे फलादेश और उपाय कोरियर से आपके घर तक भेज सकतें है। 
जो सज्जनगन अपनी या अपने परिवार की जन्म कुंडली हमारे फ्रैंचाइज़ी में ज्योतिषाचार्य को  दिखा कर फलादेश के साथ बुरे ग्रहों की जानकारी लेना चाहते हो वह ईमेल द्वारा मात्र 2100.00 रुपया में पी डी ऍफ़ फाइल द्वारा प्राप्त कर सकते है।  
आचार्य हेमंत अग्रवाल 
ऍफ़ ऍफ़ 54, व्यापार केंद्र, सी ब्लॉक, सुशांत लोक, गुडगाँव - 122009
फ़ोन : 01242572165, मोबाइल : 8860954309 
फेस बुक पेज पर आचार्य हेमंत अग्रवाल
ईमेल : pb02a024@gmail.com 
सावधानी: कोई भी उपाय करने से पहले हमारे गुडगाँव फ्रैंचाइज़ी में ज्योतिषाचार्य से सलाह अवश्य लें। 
माता रानी सब को खुशीआं दे।

No comments:

Post a Comment