Saturday, 28 March 2015

किडनी प्रॉब्लम (डायलिसिस)

जय माता दी !
गुरुदेव जी डी वशिस्ट के आशीर्वाद से ………मित्रों आप सब को आचार्य हेमंत अग्रवाल का नमस्कार। मित्रों मैं आप सब का धन्यवाद करता हूँ कि आप सब समय निकाल कर मेरे आर्टिकल्स पड़ते हैं और उनसे अधिक अधिक लाभ उठाते हैं। अगर आप सब को आर्टिकल्स में किसी सब्जेक्ट के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप निसंकोच मुझसे संपर्क कर सकते हैं। जो कि मुझे आर्टिकल्स को और भी बेहतर बनाने में उत्साहित करेगा। मित्रों अगर आप की ज़िंदगी में कोई भी समस्या चल रही है और आप उससे निजाद पाना चाहते है तो मुझे ज़रूर लिखें और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी आप लोगों को मुहैया करवा सकूँ।
मित्रो आज में आज के समय में एक और ज्यादा बुरी बीमारी किडनी प्रॉब्लम (डायलिसिस) के विषय में बता रहा हूं। जोकि ज्यादा बुरी ज्यादा खतरनाक और इसका इलाज भी बहुत ही खर्चीला है। फिर भी इस बीमारी से पूरा छुटकारा सम्भव नहीं है और आप इस पोस्ट को पड़ के हैरान हो जायेंगे कि इस नए जमाने की इन नई नई बिमारियों के विषय में हमारे भारतीय जियोतिष् में पूरा विवरण विस्तार से बताया गया है और बहुत ही साधारण से कम खर्चीले उपाय भी हैं। जिनको करने से ऐसी ही अन्य बिमारियों से भी बचाव सम्भव है। लाल किताब में विवरण है कि कौन सा ग्रह किन हालात में खराब होकर किन ग्रहों से सम्बन्ध बना कर कौन सी बीमारी पैदा कर सकता है। साथ ही उन ग्रहों का सही समय पर इलाज(उपाय) करके उनसे बचा जा सकता है। बो भी बहुत ही साधारण से उपाय जिनको आप आसानी से कर सकते हैं। लाल किताब के उपाय करने के लिए आपको किसी की भी सहायता की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अकेले ही बिना किसी की मदद लिए खुद ही कर सकते हैं।
जब भी किसी की कुंडली में केतु देव खराब होकर बैठ जाएँ तो हमारे शरीर के किसी खास अंग पर कार्बन की एक परत चढ़ जाती है और केतु देव हमारे शरीर में पेशाब की जगह पर अपनी मलकियत रखते हैं। साथ ही पूरा यूरिनल सिस्टम भी केतु देव की मालकियत में आता है तो इस प्रकार किडनी पर केतु का अधिकार है। जिस कारण केतु देव खराब होने के कारण किडनी पर कार्बन की परत जम जाती है और किडनी अपना काम करना बन्द कर देती है। और उसी समय बुध देव भी खराब हालात के हों तो बो इस बीमारी को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम करते हैं।किउंकि हमारे शरीर की नशों नाड़ियों पर बुध देव का अधिकार है तो बुध देव के खराब होने से किडनी से सम्बंधित नशों नाड़ियों में रुकाबट शुरू हो जाती है। साथ ही मंगल देव जो की शरीर में खून पर अपनी मलकियत रखते हैं।जिस कारण शरीर में सही मात्रा में खून नहीं बनता और जो थोडा बहुत बनता भी है पूरी तरफ साफ सुथरा नहीं होता। मंगल देव भी बुरे हाल हों तो आपको किडनी बीमारी होने के पूरे पूरे बुरे हालात से गुजरना ही होगा।
किडनी प्रॉब्लम एक ऐसी बीमारी है जिसका अभी तक इंग्लिश दवाओँ में कोई भी इलाज नहीं है। बस खून बदलबाते रहो। या आपकी किस्मत से कोई किडनी डोनर मिल जाये। पर किडनी बदलबाने से भी पूरा अच्छे हालत नहीं बनते शरीर में कोई ना कोई कमी बनी ही रहती है। आप ज्यादा मेहनत के काम नही कर सकते।
लेकिन मित्रो आप अपनी कुंडली में छुपी बिमारियों को किसी अच्छे एस्ट्रोलोजर के माध्यम से जान सकते हैं। और लाल किताब के उपाय करके इस बीमारी और अन्य बिमारियों से बच भी सकते हैं। 
मित्रो जल्द से जल्द अपनी कुंडली निकालें और देखें अगर आप की कुंडली में ऐसे योग हों तो हमारे गुडगाँव फ्रैंचाइज़ी में ज्योतिषाचार्य से संपर्क करें और उपायों द्वारा बुरे योगों के दुशप्रभाव को कम करने का प्रयास करें और अपने जीवन को अधिक से अधिक खुशहाल बनायें।  
अगर आप गुडगाँव से दूर हैं तब भी आप हमारे फ्रैंचाइज़ी में ज्योतिषाचार्य से फ़ोन कॉल के माध्यम से अपनी कुंडली पर फलादेश और उपाय ले सकते हैं। साथ ही हमारे फ्रैंचाइज़ी में ज्योतिषाचार्य आपकी कुंडली से सम्बंधित जानकारी जैसे फलादेश और उपाय कोरियर से आपके घर तक भेज सकतें है। 
जो सज्जनगन अपनी या अपने परिवार की जन्म कुंडली हमारे फ्रैंचाइज़ी में ज्योतिषाचार्य को  दिखा कर फलादेश के साथ बुरे ग्रहों की जानकारी लेना चाहते हो वह ईमेल द्वारा मात्र 2100.00 रुपया में पी डी ऍफ़ फाइल द्वारा प्राप्त कर सकते है।  
आचार्य हेमंत अग्रवाल 
ऍफ़ ऍफ़ 54, व्यापार केंद्र, सी ब्लॉक, सुशांत लोक, गुडगाँव - 122009
फ़ोन : 01242572165, मोबाइल : 8860954309 
फेस बुक पेज पर आचार्य हेमंत अग्रवाल
ईमेल : pb02a024@gmail.com 
सावधानी: कोई भी उपाय करने से पहले हमारे गुडगाँव फ्रैंचाइज़ी में ज्योतिषाचार्य से सलाह अवश्य लें। माता रानी सब को खुशीआं दे।

No comments:

Post a Comment