
जय माता दी !
गुरुदेव जी डी वशिस्ट के आशीर्वाद से ………
मित्रों मैंने पिछली पोस्ट में शादी देर से होने या न होने या होकर टूट जाने या शादी हो जाने के बाद वैवाहिक जीवन अच्छे से न चल पाने या शादी समय पर हो जाने और वैवाहिक जीवन अच्छे से चलने में ग्रहों के कारणों पर चर्चा की थी और साथ ही मैंने शादी से सम्बंधित कुछ बहुत बुरे योग मसलन शादी के बाद शौहर बीवी में झगड़ा या तलाक हो जाना या बीवी का मर जाना वगरैह का ज़िकर किया है। क्यों कि यह विषय बड़ा होने के कारण यहाँ एक ही पोस्ट में विस्तार से व्याख्या कर पाना मुश्किल है। इसलिए इसे मैंने अलग से ब्लॉग में लिखा है। आशा करता हूँ कि इसे पढ़ने में आप सब को कठिनाई नहीं होगी। असुविधा के लिए क्षमा चाहता हूँ। मुझे उम्मीद है की आप सब को इससे लाभ जरूर होगा।
मित्रो आज मैं कुछ ऐसी उदाहरण कुण्डलियाँ पर चर्चा करने जा रहा हूँ जिनमें शादी के योग बहुत ही कमजोर थे, परन्तु उपायों से उन योगों को प्रबल करने में कामयाबी प्राप्त हुई।
उदाहरण कुण्डली नं 1 में, खाना नं 7 खाली, जिसका मालिक शुक्र खाना नं 6 में मन्दा और मंगल खानां नं 4 में बद। शादी में ज़रा देर, मगर दोनो ग्रहों के उपाय करने के बाद 30 सालां उम्र में शादी हो गई।
उदाहरण कुण्डली नं 2 में, खाना नं 7 में राहु मन्दा। खाना न 7 का मालिक शुक्र भी खाना नं 12 में, चन्द्र खाना नं 6 में तंग। लिहाज़ा शादी जल्दी टूट गई। कई साल बाद दोनो ग्रहों के उपाय किये गये तब दूसरी शादी 37 साला उम्र में हुई।
उदाहरण कुण्डली नं 3 में, खाना नं 7 खाली और खाना नं 1 में बृहस्पत सूरज मुश्तर्का। अगर 24 साला उम्र में शादी हो जाती तो ठीक था।
उदाहरण कुण्डली नं 4 में, खाना नं 7 खाली जिसका मालिक शुक्र खाना नं 1 में चन्द्र के साथ तंग। 34 साला उम्र तक बुध भी मन्दा। बुध की उम्र के बाद चन्द्र को शुक्र से जुदा किया गया तो शादी की बात बन गई।
उदाहरण कुण्डली नं 5 में, खाना नं 7 में सनीचर । सूरज खाना नं 1 का सनीचर से टकराव जिसमें शुक्र की मिट्टी खराब । फिर शुक्र खाना नं 12 में, चन्द्र खाना नं 6 से तंग। मंगल खानां नं 4 में बद। शादी तो हुई पर पति का साथ लम्बा न चला।
उदाहरण कुण्डली नं 6 में, खाना नं 7 खाली और खाना नं 1 में सूरज बुध। शुक्र खाना नं 12 में, चन्द्र खाना नं 6 से तंग। मंगल खाना नं 10 में राहु के साथ मन्दा। शादी तो हुई पर पति का साथ लम्बा न चला ।
शादी का होना न होना या होकर खराब हो जाना ग्रहों का खेल है। मगर लाल किताब के उपायों से ग्रहचाल दुरूस्त करके फायदा लिया जा सकता है।
मित्रों अगर आप शादी शुदा हैं और आप पति पत्नी के सम्बन्ध अगर निम्नलिखित प्रकार से है तो उनको बेहतर करने के लिए कुछ उपाए इस प्रकार हैं :
1- पति द्वारा पत्नी के साथ मार पीट और घर का पैसा बाहरी औरतों पर बर्बाद लेकिन अभी पति पत्नी दोनों साथ साथ ही रहते हों तो निम्न लिखित उपाय करें।
- 27 दिन नारियल पर सरसों के तेल का टीका लगा कर साथ में थोड़े से काले तिल रख के जल प्रवाह करें और उपरोक्त उपाय बुधवार से शुरू करें।
2- अगर पति पत्नी को छोड़ चुका हो त्याग कर चुका हो तो शुक्र देव को ठीक करने के लिए निम्नलिखित उपाय करें।
- गाय की सेवा करें।
- गाय को अपने वजन के बराबर हरी चरी, ज्वार खिलाएं।
- योग्य ब्राह्मण को गाय का दान करें।
- गौ मूत्र का छिड़काव घर में करें।
- शरीर पर ज्यादा से ज्यादा चांदी धारण करें।
- चांदी का चौकोर टुकड़ा गले में डालें।
- घर के सभी सदस्य अपने शरीर पर ज्यादा से ज्यादा चांदी डालें।
- चांदी के बर्तन में गंगा जल भर के चांदी के 4 चौकोर टुकड़े डाल के चांदी का ढक्कन लगा के घर में रखें।
- राहु का सामान जंग लगा लोहा वारिश की भीगी लकड़ी आदि किसी भी प्रकार का कबाड़ घर से बाहर करें।
- छ्त को साफ रखें छ्त पर किसी भी प्रकार का कूड़ा इक्ठ्ठा ना होने दें।
- नीले और काले साथ ही मल्टी कलर के कपडे ना पहने।
- हलके रंग के कपडे इस्तेमाल करें।
- टॉयलेट बाथ रूम एक दम साफ सुथरे रखे।
- उनमे खुशबू का इंतजाम करें।
- बिस्तर पर खाना पीना बंद करें।बिस्तर कटे फटे ना हों।
- बिस्तर एक दम साफ सुथरे रखें।
- रोज घर में अच्छी ब्रांड की अगरबत्ती जलाएं।
- जल्दी उठें नहा धोकर प्रेस किये कपडे पहनें।
- सेंट, परफ्यूम, इत्र आदि का इस्तेमाल करें।
- 43 दिन 2 मुठ्ठी जौ दूध या गौ मूत्र में धोकर जल प्रवाह करें।
मित्रो जल्द से जल्द अपनी कुंडली निकालें और देखें अगर आप की कुंडली में ऐसे योग हों तो हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से संपर्क करें और उपायों द्वारा बुरे योगों के दुशप्रभाव को कम करने का प्रयास करें और अपने जीवन को अधिक से अधिक खुशहाल बनायें।
अगर आप गुडगाँव से दूर हैं तब भी आप हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से फ़ोन कॉल के माध्यम से अपनी कुंडली पर फलादेश और उपाय ले सकते हैं। साथ ही हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य आपकी कुंडली से सम्बंधित जानकारी जैसे फलादेश और उपाय कोरियर से आपके घर तक भेज सकतें है।
जो सज्जनगन अपनी या अपने परिवार की जन्म कुंडली हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य को दिखा कर फलादेश के साथ बुरे ग्रहों की जानकारी लेना चाहते हो वह ईमेल द्वारा मात्र 11000.00 रुपया में पी डी ऍफ़ फाइल द्वारा प्राप्त कर सकते है।
आचार्य हेमंत अग्रवाल
ऍफ़ ऍफ़ 54, व्यापार केंद्र, सी ब्लॉक, सुशांत लोक, गुडगाँव - 122009
फ़ोन : 01242572165, मोबाइल : 8860960309
फेस बुक पेज पर आचार्य हेमंत अग्रवाल
ईमेल : pb02a033@gmail.com
सावधानी: कोई भी उपाय करने से पहले हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से सलाह अवश्य लें।
माता रानी सब को खुशीआं दे।






No comments:
Post a Comment