Monday, 1 June 2015

राहु देव के विषय में कुछ बात ......











जय माता दी !
गुरुदेव जी डी वशिस्ट के आशीर्वाद से ………
मित्रों आप सब को आचार्य हेमंत अग्रवाल का नमस्कार। मित्रों मैं आप सब का धन्यवाद करता हूँ कि आप सब समय निकाल कर मेरे आर्टिकल्स पड़ते हैं और उनसे अधिक अधिक लाभ उठाते हैं। अगर आप सब को आर्टिकल्स में किसी सब्जेक्ट के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप निसंकोच मुझसे संपर्क कर सकते हैं। जो कि मुझे आर्टिकल्स को और भी बेहतर बनाने में उत्साहित करेगा। मित्रों अगर आप की ज़िंदगी में कोई भी समस्या चल रही है और आप उससे निजाद पाना चाहते है तो मुझे ज़रूर लिखें और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी आप लोगों को मुहैया करवा सकूँ। 
मित्रो आज में आप लोगों से राहु देव के विषय में कुछ बात करना चाहता हूँ। राहु के पास कोई फिजिक नही है। बो आँखों से देखे जाएँ सूर्य चन्द्र की तरह ऐसा सम्भव नहीं क्यूंकि राहु देव आकाश मण्डल में अन्य सात ग्रहों की तरह उपस्थिती नहीं रखते राहु का कैसा भी स्वरूप नहीं है बो तो एक एनर्जी है जिसे ग्रेविटी कहते हैं। ग्रेविटी के विषय में ज्यादातर लोगों को मालूम होगा की वह क्या है। जिन लोगों को नहीं पता उनके लिए में बता देता हूँ। धरती पर जो भी जीव जन्तु इंसान पेड़ पौधे इमारतें आदि हैं। ईए सब ग्रेविटी के कारण ही धरती पर खड़ी हैं। और ऊपर फेंकने के बाबजूद धरती पर ही गिरती हैं । मतलब राहु के प्रभाब के बिना धरती पर जीवन सम्भव नहीं। तो एस्ट्रोलॉजी के आधार पर देखें तो राहु एक बहुत ही बड़ी शक्ति हैं।
राहु के विषय में जियोतिष में एक बात प्रचलित है की जिसे राहु तारे उसे कौन मारे और जिसे राहु मारे उसे कौन तारे। कारण भी हैं क्यूंकि जब किसी व्यकित की कुंडली में राहु अच्छे हों तो अच्छे सूर्य जैसे फ़ल देते हैं। और जब राहु बुराई पर आ जाएँ तो जीते जी ही नर्क से भी बुरे हालात बना देते हैं।
राहु देव के लिए कुंडली में घर 3 और घर6 ही अच्छे कहे गए हैं। जब किसी कुंडली में राहु के साथ मंगल हों तो भी राहु काबू में रहता है।या मंगल घर 12 खुले आकाश में हों तो भी राहु बुरा नहीं कर पाता कारण राहु को हाथी और मंगल को महावत कहा जाता है। महावत हाथी को काबू में रखता है।
इसके आलावा राहु घर 4 चन्द्र के पक्के घर में भी ज्यादा बुरे नही होते किउंकि घर 4 के मालिक चन्द्र को सभी ग्रहों की माता माना जाता है ।तो राहु माँ के घर 4 में खुद तो ज्यादा बुरे नही होते पर घर 4 से सम्बंधित मन और घर की शांति भंग कर देते हैं। माँ के जीवन में किच किच का माहौल बन जाता है।माँ की फिजिक में भी परेशानी या दर्द रहता हैं।
अब में राहु अच्छे हों तो क्या सुख मिलेंगे बताता हूँ। अच्छे राहु बाला व्यकित बड़े से बड़े काम को आसानी से पूरा करता है।किसी भी फसे हुए काम को आसानी से चुटकी में ही हल कर देगा।
बोलने चालने में हाजिर जबाब होगा। अच्छा ओहदा होगा। सरकार में और सरकारी अधिकारियो से अच्छा सम्बन्ध होगा। उसकी सलाह ले के काम किया जाये तो सफलता मिलेगी। उसको घर परिवार रुपया पैसा प्रॉपर्टी के सम्बन्ध में कोई परेशानी नहीं होगी। इज्जत मान सम्मान पूरा। क्यूंकि अच्छा राहु सूर्य का ही दूसरा रूप है।
राहु बुरे हों तो कोई सुख नहीं।घर परिवार में नित नई परेशानी खड़ी रहती है। छलावा पीछा करता रहता है।अकस्मात परेशानी एक्सिडेंट होते हैं। झूठे इल्जाम लगते हैं। बीमारी पकड़ लेती है बो भी ऐसी की डॉक्टर को आसानी से पकड़ में ना आये। पढ़ाई लिखाई का फायदा नहीं मिलता। घर के बुजर्ग खुद परेशानी में और बच्चों को भी बुजुर्गों का सुख या उनसे पैसा प्रॉपर्टी नहीं मिलती।
इसा व्यकित खुद अपने कर्मों से अपने लिए परेशानी खड़ी करता है और अपने को समझदार भी समझता है। ऐसे व्यकित का समाज में मान सम्मान नस्ट हो जाता है।
मित्रो जल्द से जल्द अपनी कुंडली निकालें और देखें अगर आप की कुंडली में ऐसे योग हों तो हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से संपर्क करें और उपायों द्वारा बुरे योगों के दुशप्रभाव को कम करने का प्रयास करें और अपने जीवन को अधिक से अधिक खुशहाल बनायें। 
अगर आप गुडगाँव से दूर हैं तब भी आप हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से फ़ोन कॉल के माध्यम से अपनी कुंडली पर फलादेश और उपाय ले सकते हैं। साथ ही हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य आपकी कुंडली से सम्बंधित जानकारी जैसे फलादेश और उपाय कोरियर से आपके घर तक भेज सकतें है। 
जो सज्जनगन अपनी या अपने परिवार की जन्म कुंडली हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य को दिखा कर फलादेश के साथ बुरे ग्रहों की जानकारी लेना चाहते हो वह ईमेल द्वारा मात्र 11000.00 रुपया में पी डी ऍफ़ फाइल द्वारा प्राप्त कर सकते है। 
आचार्य हेमंत अग्रवाल 
ऍफ़ ऍफ़ 54, व्यापार केंद्र, सी ब्लॉक, सुशांत लोक, गुडगाँव - 122009
फ़ोन : 01242572165, मोबाइल : 8860960309 
फेस बुक पेज पर आचार्य हेमंत अग्रवाल
ईमेल : pb02a033@gmail.com 
सावधानी: कोई भी उपाय करने से पहले हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से सलाह अवश्य लें। 
माता रानी सब को खुशीआं दे।

No comments:

Post a Comment