जय माता दी !
गुरुदेव जी डी वशिस्ट के आशीर्वाद से ………
मित्रों आप सब को आचार्य हेमंत अग्रवाल का नमस्कार। मित्रों मैं आप सब का धन्यवाद करता हूँ कि आप सब समय निकल कर मेरे आर्टिकल्स पड़ते हैं और उनसे अधिक से अधिक लाभ उठाते हैं। अगर आप सब को आर्टिकल्स में किसी सब्जेक्ट के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप निसंकोच मुझसे संपर्क कर सकते हैं। जो कि मुझे आर्टिकल्स को और भी बेहतर बनाने में उत्साहित करेगा। मित्रों अगर आप की ज़िंदगी में कोई भी समस्या चल रही है और आप उससे निजाद पाना चाहते है तो मुझे ज़रूर लिखें और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी आप लोगों को मुहैया करवा सकूँ।
माँ की गोद, माँ का प्यार, माँ का दूध, माँ की ममता, दिल और दिमाग की शांति मन और घर की शांति रुपया पैसा का सुख माँ, दादी, नानी और मासियों के भर पूर सुख। घर परिवार के सुख और माँ को अपने जीवन काल में कोई बड़ी परेशानी नही होती।
मित्रो मैने ऊपर जो सुख लिखे हैं वो चंद्र देव के सुख हैं। चन्द्र देव अच्छे हाल हों तब ऐसे सुख जरूर मिलते हैं।
साथ ही उसी कुंडली में गुरु देव ब्रह्स्पति भी अच्छे घर में साफ सुथरे होकर बैठे हों तो सोने पर सुहागा वाली बात होगी। मेने अपनी जिंदगी में ऐसी बहुत सी कुण्डलियाँ देखी हैं कि बच्चे के जन्म से ही घर के हालात बदलने लगे और ऐसा भी देखा है की नयी बहू के कदम ससुराल में पड़ते ही ससुराल की किस्मत चमकने लगी ये सारे हालात तब होते हैं जब किसी बच्चे की जन्म कुंडली में चन्द्र और ब्रह्स्पति दोनों शुभ स्थिति में अपने घर या मित्र घरों में बैठे हों। मित्रो जिन लोगों की जन्म कुंडली में चंद्र देव अच्छी हालात में बैठे हों तो उपरोक्त सुख जरूर होते हैं।
जिन कुंडलियों में चन्द्र देव राहू, केतु या शनि से पीड़ित हों साथ में बैठ कर या दृष्टी सम्बन्ध होने के कारण तो उपरोक्त सुखों की कमी होती है। साथ ही ऐसा जातक डबल माइंडेड या कन्फ्यूजन में रहता है। किसी भी बात का सही निर्णय नही ले पाता। उसको माँ, दादी, नानी से कोई विशेष लाभ नहीं मिलता उल्टा उसकी माँ, दादी, नानी की जिंदगी में ही परेशानी बनी रहती है। माँ की फिजिक कमर, पाँव, जोड़ों में दर्द या पिता से परेशान रहती है।
ऐसे जातक को इंसान पहचानने की बुद्धि नहीं होती नर्म दिल होता है जिस कारण ऐसे जातक को दुसरे लोगों से धोखे मिलते हैं।
कंसंट्रेशन पॉवर (एकाग्र शक्ति) कमजोर होती है जिस कारण ऐसा व्यक्ति कोई भी काम लम्बे समय तक टिक के नहीं कर पाता।
चंद्र देव बुरे घरों में हों और उनको शनि, राहू, केतू पीड़ित कर रहे हों तो ऐसे जातक के रूपये पैसे या प्रॉपर्टी पर दुसरे लोग मौज करते हैं।
चंद्र देव भी मन्दे हों और उसी समय बुध देव भी मन्दे हाल हों और दोनों नीच या अपने दुश्मन ग्रहों से संबंध (कन्सर्न) करें तो सोच ख़राब हो जाती है और इज्जत मान भी नष्ट हो जाता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में चन्द्र देव नीच के या मन्दे हाल हों तो ऐसे व्यक्ति को समझाना या नसीहत देने का कोई लाभ नहीं मिलता क्योंकि ऐसा व्यक्ति जिद्दी हो जाता है और अपने आगे किसी की नही सुनता।
जिस कुंडली में चन्द्र देव और गुरु देव (ब्रह्स्पति) दोनों मन्दे नीच या दुश्मन ग्रहों से पीड़ित हो रहे हों तो ऐसा जातक दो नम्बर के कामों की तरफ जल्दी आकर्षित हो जाता है।
जिन लोगों की जन्म कुंडली में चन्द्र और बुध दोनों एक साथ हों तो ऐसा व्यक्ति ज्यादा जिद्दी और उसका दिल और दिमाग एक तरफा सोच का हो जाता है। जिस कारण ऐसे व्यक्ति को बड़ी बड़ी परेशानियों से गुजरना पड़ता है।
जिन लोगों की जन्म कुंडलियों में अकेले चन्द्र देव अच्छे हाल हो तो उसके अन्य ग्रह भी ज्यादा बुरा फल नहीं देते क्योंकि चन्द्र देव को सभी ग्रहों की माँ माना जाता है।
चन्द्र देव का सम्बन्ध शुक्र देव के साथ भी अच्छा नहीं होता जिसकी कुंडली में चन्द्र और शुक्र एक साथ बैठे हो उसके घर में सास बहू का झगड़ा होता है। माँ को आँखों या चमड़ी से सम्बंधित परेशानी होती है। साथ ही ऐसे जातक की बढ़ती उम्र में रुपया पैसा और गृहस्थी से सम्बंधित परेशानियों से गुजरना होता है।
चन्द्र देव के पक्के घर 4 और सूर्य के घर 5 (लाल किताब में घर 5 को गुरु का पक्का घर माना जाता है) में पापी ग्रह शनि, राहू या केतु बैठे हों तो उस जातक की करीब करीब पूरी जिंदगी ही उथल पुथल से भरी रहती है।
चन्द्र देव घर 6, 8, 10, 12 में नीच के होते हैं या ऐसा कहें कि यहां चन्द्र देव अशुभ फल देते हैं । किसी जातक की कुंडली में चन्द्र इन घरों में हों और पापी ग्रहों शनि, राहू, केतू के साथ या इन पापियों की दृस्टि में हों तो जातक को रात में दूध नहीं पीना चाहिए।
चन्द्र को स्थापित करना चाहिये घर में ज्यादा से ज्यादा गंगा जल स्टॉक करें।
चांदी के बड़े से बर्तन में गंगा जल डाल के 4 चांदी के चौकोर टुकड़े दालें।
चांदी का चौकोर टुकड़ा 1×1" का चांदी की चैन में गले में दालें।
शनि, राहू,केतू के मन्दे सामान घर से बाहर करें।
मित्रो जल्द से जल्द अपनी कुंडली निकालें और देखें अगर आप की कुंडली में ऐसे योग हों तो हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से संपर्क करें और उपायों द्वारा बुरे योगों के दुशप्रभाव को कम करने का प्रयास करें और अपने जीवन को अधिक से अधिक खुशहाल बनायें।
अगर आप गुडगाँव से दूर हैं तब भी आप हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से फ़ोन कॉल के माध्यम से अपनी कुंडली पर फलादेश और उपाय ले सकते हैं। साथ ही हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य आपकी कुंडली से सम्बंधित जानकारी जैसे फलादेश और उपाय कोरियर से आपके घर तक भेज सकतें है।
जो सज्जनगन अपनी या अपने परिवार की जन्म कुंडली हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य को दिखा कर फलादेश के साथ बुरे ग्रहों की जानकारी लेना चाहते हो वह ईमेल द्वारा मात्र 11000.00 रुपया में पी डी ऍफ़ फाइल द्वारा प्राप्त कर सकते है।
आचार्य हेमंत अग्रवाल
ऍफ़ ऍफ़ 54, व्यापार केंद्र, सी ब्लॉक, सुशांत लोक, गुडगाँव - 122009
फ़ोन : 01242572165, मोबाइल : 8860960309
ईमेल : pb02a033@gmail.com
सावधानी: कोई भी उपाय करने से पहले हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से सलाह अवश्य लें।
माता रानी सब को खुशीआं दे।