Sunday, 24 May 2015

देश के जाने माने व्यक्तियों की कुण्डलियाँ (पोस्ट 3 - माननीय सुषमा स्वराज) .....

मित्रों आज से हम एक नई सेवा का आगास करने जा रहे है। इस में हम देश के जाने माने व्यक्तियों की कुंडलियों पर चर्चा करेंगे। (इस पोस्ट में जो भी फलादेश दिए गए हैं वे सब स्वर्गीय पंडित रूपचंद जोशी जी के द्वारा रचित लाल किताब के नियमों पर आधारित हैं। यह पोस्ट ज्योतिष सीखने या उसमे रूचि रखने वाले व्यक्तियों के लिए दी गई हैं ना कि किसी व्यक्ति विशेष की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के मकसद से नहीं। अगर किसी भी व्यक्ति को इस पोस्ट से कोई भी आपत्ति हो वह तुरंत मैसेज बॉक्स में मैसेज छोड़ दे या इस पोस्ट के बारे में अपनी कोई भी राय देना चाहता हो वह भी मैसेज बॉक्स में अपनी राय दे। इस का हम तह दिल से स्वागत करते हैं।) मित्रों अगर आप की कुंडली में भी ऐसा योग हैं और आप को उस का सही फल नहीं मिल पा रहा हो तो एक बार आप अपनी कुंडली का विश्लेषण किसी ज्योतिषाचार्य से अवश्य करवाएं।

मित्रों मेरा राजनीति और  राज नेताओं से कोई सम्बन्ध नहीं है और न ही किसी व्यक्ति विशेष से। यह पोस्ट मैं किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं लिख रहा हूँ। मेरे लिए यह मात्र जातक की कुंडली है जिसमें ग्रहों के  योग बहुत ही प्रबल स्थिति में हैं।  हाल ही में मैने एक पोस्ट  पड़ा कि दिल्ली की एक ज्योतिष पत्रिका के मई 2009 के अंक में एक लेख छपा था, 'कौन बनेगा प्रधानमन्त्री ?'' इस में कई कुण्डलियों का खुलासा किया गया। सुषमा स्वराज जी के बारे में ज्योतिषी जी ने लिखा, '' सुषमा जी पर वर्तमान समय में प्रभावी शनि और बुध की दशा 30-11-2009 तक चलेगी। इस अवधि में उनके प्रधानमन्त्री बनने की प्रबल सम्भावना है।'' आगे चलकर प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह जी के बारे में लिखा,'' दूसरी बार प्रधानमन्त्री बनने में कठिनाई होगी।''
खैर लोकसभा चुनाव हुए। मनमोहन सिंह जी बिना चुनाव लड़े दोबारा प्रधानमन्त्री बन गए। कोई कठिनाई न हुई। अब क्या कहें ? या तो कुण्डलियां ठीक नही या फिर ज्योतिषी जी गलती कर गए। चलिए लाल किताब के हिसाब से कुण्डलियों का निरिक्षण कर  लें। 
सुषमा जी की कुण्डली के खाना नं 10 में सुरज को ग्रहण राहु से और खाना नं 5 में चन्द्र को ग्रहण शनि से। किस्मत का घर खाना नं 9 में बुध, ऐसी हालत में प्रधानमन्त्री बनने की बात कुछ समझ में न आए। 
मित्रो जल्द से जल्द अपनी कुंडली निकालें और देखें अगर आप की कुंडली में ऐसे योग हों तो हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से संपर्क करें और उपायों द्वारा बुरे योगों के दुशप्रभाव को कम करने का प्रयास करें और अपने जीवन को अधिक से अधिक खुशहाल बनायें। 
अगर आप गुडगाँव से दूर हैं तब भी आप हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से फ़ोन कॉल के माध्यम से अपनी कुंडली पर फलादेश और उपाय ले सकते हैं। साथ ही हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य आपकी कुंडली से सम्बंधित जानकारी जैसे फलादेश और उपाय कोरियर से आपके घर तक भेज सकतें है। 
जो सज्जनगन अपनी या अपने परिवार की जन्म कुंडली हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य को दिखा कर फलादेश के साथ बुरे ग्रहों की जानकारी लेना चाहते हो वह ईमेल द्वारा मात्र 11000.00 रुपया में पी डी ऍफ़ फाइल द्वारा प्राप्त कर सकते है। 
आचार्य हेमंत अग्रवाल 
ऍफ़ ऍफ़ 54, व्यापार केंद्र, सी ब्लॉक, सुशांत लोक, गुडगाँव - 122009
फ़ोन : 01242572165, मोबाइल : 8860960309 
फेस बुक पेज पर आचार्य हेमंत अग्रवाल
ईमेल : pb02a033@gmail.com 
सावधानी: कोई भी उपाय करने से पहले हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से सलाह अवश्य लें। 
माता रानी सब को खुशीआं दे।

No comments:

Post a Comment