Thursday, 7 May 2015

देश के जाने माने व्यक्तियों की कुण्डलियाँ (पोस्ट 1 - माननीय नरेंद्र मोदी) .....

मित्रों आज से हम एक नई सेवा का आगास करने जा रहे है। इस में हम देश के जाने माने व्यक्तियों की कुंडलियों पर चर्चा करेंगे। (इस पोस्ट में जो भी फलादेश दिए गए हैं वे सब स्वर्गीय पंडित रूपचंद जोशी जी के द्वारा रचित लाल किताब के नियमों पर आधारित हैं। यह पोस्ट ज्योतिष सीखने या उसमे रूचि रखने वाले व्यक्तियों के लिए दी गई हैं ना कि किसी व्यक्ति विशेष की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के मकसद से नहीं। अगर किसी भी व्यक्ति को इस पोस्ट से कोई भी आपत्ति हो वह तुरंत मैसेज बॉक्स में मैसेज छोड़ दे या इस पोस्ट के बारे में अपनी कोई भी राय देना चाहता हो वह भी मैसेज बॉक्स में अपनी राय दे। इस का हम तह दिल से स्वागत करते हैं।) मित्रों अगर आप की कुंडली में भी ऐसा योग हैं और आप को उस का सही फल नहीं मिल पा रहा हो तो एक बार आप अपनी कुंडली का विश्लेषण किसी ज्योतिषाचार्य से अवश्य करवाएं। 
मित्रों मोदी जी की कुंडली में खाना नं 4 में बृहस्पत, और खाना नं 10 में शनि, शुक्र मुश्तरका हैं। लाल किताब में कहा जाता है कि खाना नं 1,4,7,10 बंद मुट्ठी के खाने और साथ लाया हुआ धन। अतः मोदी जी की कुंडली के चार बंद मुट्ठी खानों में से तीन खानों में बैठे हुए ग्रह बहुत ही शुभ स्तिथि में हैं। साथ ही कुंडली के नौ ग्रहों में से पांच ग्रह तो केंद्र में ही मौजूद हैं और वह भी अति शुभ स्तिथि में। ( लाल किताब के ज्योतिषाचार्य तो भली भांति समझ गए होंगे की यदि ग्रह ऊपर लिखित योग बनाये तो जातक पर इस का क्या प्रभाव पड़ता है। ) अब मैं लाल किताब में छिपे एक ऐसे योग की चर्चा करने जा रहा हूँ जिसके प्रभाव से कुंडली में एक बुरा योग शुभ योग में तब्दील हो गया। वह है शनि शुक्र का मस्नूई योग। इस मस्नूई योग से केतु (उच्च) बनता है और उच्च केतु व्यक्ति को अच्छा डिक्टेटर भी बनाता है। क्यों कि मोदी जी की कुंडली में सूर्य + बुध + केतु तीनो मुश्तरका खाना नं 11 में (जिसे न्याय का घर भी कहते हैं) मौजूद हैं। लिहाज़ा शनि शुक्र मुश्तरका, मस्नूई केतु (उच्च) हो जाने से मोदी जी को केतु की चीज़ें, कारोबार तथा रिश्तेदार भतीजे, भांजे मंदा प्रभाव नहीं देंगे या उनकी दौलत खा-पीकर बर्बाद नहीं करेंगे। हंसाएं, खिलाये, पिलाये का नाम होगा, रुलाने-डांटने की बदनामी नहीं मिलेगी। लोग मोदी जी की नेकी को आने वाले कई सालोँ तक बार बार याद करेंगे और बदी को भूल जायेंगे। क्योंकि चन्द्र देव केंद्र में हैं और चन्द्र के इष्ट देव हैं शिव शंकर और मोदी जी जितना भोले शंकर की पूजा अराधना करते रहें गए उतना ही जीवन में सफल होंगे। 
मित्रो जल्द से जल्द अपनी कुंडली निकालें और देखें अगर आप की कुंडली में ऐसे योग हों तो हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से संपर्क करें और उपायों द्वारा बुरे योगों के दुशप्रभाव को कम करने का प्रयास करें और अपने जीवन को अधिक से अधिक खुशहाल बनायें। 
अगर आप गुडगाँव से दूर हैं तब भी आप हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से फ़ोन कॉल के माध्यम से अपनी कुंडली पर फलादेश और उपाय ले सकते हैं। साथ ही हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य आपकी कुंडली से सम्बंधित जानकारी जैसे फलादेश और उपाय कोरियर से आपके घर तक भेज सकतें है। 
जो सज्जनगन अपनी या अपने परिवार की जन्म कुंडली हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य को दिखा कर फलादेश के साथ बुरे ग्रहों की जानकारी लेना चाहते हो वह ईमेल द्वारा मात्र 11000.00 रुपया में पी डी ऍफ़ फाइल द्वारा प्राप्त कर सकते है। 
आचार्य हेमंत अग्रवाल 
ऍफ़ ऍफ़ 54, व्यापार केंद्र, सी ब्लॉक, सुशांत लोक, गुडगाँव - 122009
फ़ोन : 01242572165, मोबाइल : 8860960309 
फेस बुक पेज पर आचार्य हेमंत अग्रवाल
ईमेल : pb02a033@gmail.com 
सावधानी: कोई भी उपाय करने से पहले हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से सलाह अवश्य लें। 
माता रानी सब को खुशीआं दे।

No comments:

Post a Comment