जय माता दी !
गुरुदेव जी डी वशिस्ट के आशीर्वाद से ………
मित्रों आप सब को आचार्य हेमंत अग्रवाल का नमस्कार। मित्रों मैं आप सब का धन्यवाद करता हूँ कि आप सब समय निकल कर मेरे आर्टिकल्स पड़ते हैं और उनसे अधिक से अधिक लाभ उठाते हैं। अगर आप सब को आर्टिकल्स में किसी सब्जेक्ट के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप निसंकोच मुझसे संपर्क कर सकते हैं। जो कि मुझे आर्टिकल्स को और भी बेहतर बनाने में उत्साहित करेगा। मित्रों अगर आप की ज़िंदगी में कोई भी समस्या चल रही है और आप उससे निजाद पाना चाहते है तो मुझे ज़रूर लिखें और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी आप लोगों को मुहैया करवा सकूँ।
मित्रो आज मैं एक स्वाभाविक बात कहना चाहता हूँ। लाल किताब व् अन्य ज्योतिषीय पद्धतियों में एक साधारण समानता है। लेकिन सिर्फ लाल किताब के ज्योतिष ही ये बात खुल कर बोलते हैं कि आपका कोई भी ग्रह बुरा होतो बहुत कम उपाय करके, बुरे ग्रहों से सम्बंधित रिस्तेदार और जीव् जन्तुओं की सेवा करके, उन्हें मान् सम्मान देकर बुरे ग्रह का भी अच्छा फल लिया जा सकता है। लाल किताब के नज़रिये से देखो तो बुरे से बुरे ग्रह को भी ठीक किया जा सकता है।
गुरु देव बृहस्पति दादा बुजुर्ग सन्यासी कुलपुरोहित के कारक होते हैं। जब गुरु के अच्छे फल ना मिल रहे हों तब गुरु के सम्बंधित रिस्तेदारो की सेवा और पूजना करो और उन्हें खुश रखो।
अगर किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में सूर्य देव मन्दे नीच के या अपने दुश्मन ग्रहों के साथ बैठे होने के कारण आपको बुरे फल दे रहे हों तो सबसे पहले देखो की सूर्य देव के रिस्तेदार कौन हैं। मैं बताता हूँ जमीन पर जनक ही सूर्य देव के प्रतीक होते हैं जनक मतलब पिता जो हमे पालते पोसते हैं। इसके अतिरिक्त सरकार का सम्बन्ध भी सूर्य देव के साथ होता है। तो मित्रो सूर्य देव के उपाय करने के साथ साथ पिता की खूब सेवा करें। उनका सम्मान करें। उनकी जरूरतों का ध्यान रखें। पिता के पांव को हाथ लगा कर आशीर्वाद लें। सरकार के खिलाफ कोई काम ना करें। धरना प्रदर्शन जो कि सरकार के खिलाफ होते हैं उनसे दूर रहें। सरकार के टैक्स ईमानदारी से चुकाएँ। तो सूर्य के कम उपाय करके भी सूर्य देव के अच्छे फलों का आनन्द लिया जा सकता है।
अगर किसी जातक की जन्म कुंडली में चन्द्र देव बुरे हाल में हो या नीच पापी ग्रहों से पीड़ित होने के कारण अपना अच्छा फल ना दे रहें हो तो चन्द्र देव तो आकाश में दूर एक ग्रह हैं जो अपना अच्छा या बुरा फल इतनी दूर से दे रहें हैं लेकिन मेरी दृष्टि में चन्द्र देव का ही जीवित स्वरूप् धरती पर आपकी माँ हैं। जो आपके बहुत ही नजदीक हैं जो आपसे बात करतीं हैं। जो आपको प्यार भी बहुत करतीं हैं। तो आप चन्द्र देव के कितने भी उपाय करलें अगर आपने अपनी माँ की सेवा नहीं की उन्हें मान सम्मान नहीं दिया तो फिर आप चन्द्र देव के जितने भी उपाय करलें, सब व्यर्थ में ही कर रहे हैं। अगर आपकी जन्म कुंडली में चन्द्र देव बुरे नीच के या पीड़ित होकर बैठे हैं तो चन्द्र देव के उपाय करने के साथ ही आप अपनी माँ की खूब सेवा करें उनका कहना माने उन्हें भरपूर मान सम्मान दें और साथ ही दादी, नानी और मौसीयों को भी मान सम्मान दें और अधिक से अधिक सेवा करें। विधवा औरतों के भी पाँव में हाथ लगा कर आशीर्बाद लें। सेवा करें तो चंद्र देव के बुरे प्रभावों को ठीक किया जा सकता है। याद रखें सिर्फ निर्जीव वस्तुओं के उपाय करके पूरा लाभ नहीं होगा घर परिवार व् समाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा तब ही बुरे ग्रहों के उपाय पूरी तरह लाभदायक सिद्ध होंगे।
शुक्र देव का सम्बन्ध हमारे जीवन साथी से है। उसका सम्मान करें। प्यार करे उसके लिए वफादार रहें।
मंगल देव भाई और मित्रो के जीवित स्वरूप् धरती पर हैं उनके लिए वफादार रहें उनकी गलतियों को अनदेखा करें उनसे प्यार करें। उनका ध्यान रखें।
बुध देव बुआ बहन बेटियों के जीवित स्वरूप् धरती पर हैं। उनकी सेवा पालना और जिम्मेदारी उठाने से बुध देव अच्छे फल देंगें।
शनि देव के जीवित स्वरूप् चाचा और मजदूर हैं। चाचा को खुश रखे मजदूरो के साथ नरम व्यवहार रखें।
राहू देव ससुराल के कारक होते हैं ससुराल से बना कर रहें। ससुराल बालों को इज्जत की नजर से देखें ससुराल से अच्छे सम्बन्ध बनायें।
केतू देव का सम्बन्ध हमारी जिंदगी में नर औलाद से होता है और जो बच्चे 12 साल से कम उम्र के हों इस उम्र के बच्चों और अपनी नर औलाद का ध्यान रखे उनका पालन पोषण सही तरीके से करे । इसके अतिरिक्त किसी भी जानवर के पिल्लै खास कर कुत्ते के बच्चे केतु का अवतार होते हैं तो कुतों को खाना दें उनकी पालना करें ।
मित्रो जल्द से जल्द अपनी कुंडली निकालें और देखें अगर आप की कुंडली में ऐसे योग हों तो हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से संपर्क करें और उपायों द्वारा बुरे योगों के दुशप्रभाव को कम करने का प्रयास करें और अपने जीवन को अधिक से अधिक खुशहाल बनायें।
अगर आप गुडगाँव से दूर हैं तब भी आप हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से फ़ोन कॉल के माध्यम से अपनी कुंडली पर फलादेश और उपाय ले सकते हैं। साथ ही हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य आपकी कुंडली से सम्बंधित जानकारी जैसे फलादेश और उपाय कोरियर से आपके घर तक भेज सकतें है।
जो सज्जनगन अपनी या अपने परिवार की जन्म कुंडली हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य को दिखा कर फलादेश के साथ बुरे ग्रहों की जानकारी लेना चाहते हो वह ईमेल द्वारा मात्र 11000.00 रुपया में पी डी ऍफ़ फाइल द्वारा प्राप्त कर सकते है।
आचार्य हेमंत अग्रवाल
ऍफ़ ऍफ़ 54, व्यापार केंद्र, सी ब्लॉक, सुशांत लोक, गुडगाँव - 122009
फ़ोन : 01242572165, मोबाइल : 8860960309
फेस बुक पेज पर आचार्य हेमंत अग्रवाल
ईमेल : pb02a033@gmail.com
सावधानी: कोई भी उपाय करने से पहले हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से सलाह अवश्य लें।
माता रानी सब को खुशीआं दे।
.jpg)
No comments:
Post a Comment