Sunday, 10 May 2015

परीक्षा देने वाले विधिार्थिओं के लिए उपाय


जय माता दी !
गुरुदेव जी डी वशिस्ट के आशीर्वाद से ……… 
इस लेख में उन बच्चों के लिए लिख रहा हूँ जो अभी पड़ लिख रहे हैं और आने बाले महीनों में उनके एग्जाम होने हैं। जो बच्चे पड़ने लिखने में अच्छे हैं और जो बच्चे पड़ने लिखने में कमजोर हैं, उन दोनों के लिए समान रूप से उपयोगी हैं। आजमा के देखें लाभ जरूर मिलेगा।
एक बात और लाल किताब के उपाय करने में बहुत ही आसान कम खर्चीले और खुद ही किये जा सकते हैं।
अगर आपका बच्चा एग्जाम नजदीक देखकर घबरा रहा है तो एक पुराना छेद बाला ताम्बे का पैसा खाखी रंग के धागे में बच्च्वे के गले में डाल दें।
मूंग साबुत फिटकरी के पानी में भिगो कर रात को सिरहाने रखें सुबह बाहर कहीं पक्षियों को डाल दें।
बच्चों को जीभर के खेलने कूदने दें जिससे बच्चों को खुली हवा मिले।क्यूंकि जब बच्चा खेलेगा तब बो खुल के ऑक्सीजन को अंदर लेगा जिससे गुरु देव ब्रह्स्पति का अच्छा प्रभाव पड़ेगा किउंकि ऑक्सीजन पर गुरु का अधिकार हैं और गुरु देव ही ज्ञान को देने बाले हैं। 
अगर आपका बच्चा डब्बल माइंड कनफयूजन में रहता है तो मिटटी के कुल्हड़ में दूध मंदिर में रखबायें।
दूध में शहद डाल के पिलायें। 
बच्चे को माँ दादी नानी बुजुर्ग औरतों या बिधबा औरतों के पाँव हाथ लगबा के आशीर्वाद दिलबायें।
काले और नीले रंग के कपडे बच्चों को ना डालने दें।
अगर स्कूल ड्रेस में काला या नीला रंग हो तो बच्चे की जेब में लाल रंग का रूमाल रखें।
मित्रो जल्द से जल्द अपनी कुंडली निकालें और देखें अगर आप की कुंडली में ऐसे योग हों तो हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से संपर्क करें और उपायों द्वारा बुरे योगों के दुशप्रभाव को कम करने का प्रयास करें और अपने जीवन को अधिक से अधिक खुशहाल बनायें। 
अगर आप गुडगाँव से दूर हैं तब भी आप हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से फ़ोन कॉल के माध्यम से अपनी कुंडली पर फलादेश और उपाय ले सकते हैं। साथ ही हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य आपकी कुंडली से सम्बंधित जानकारी जैसे फलादेश और उपाय कोरियर से आपके घर तक भेज सकतें है। 
जो सज्जनगन अपनी या अपने परिवार की जन्म कुंडली हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य को दिखा कर फलादेश के साथ बुरे ग्रहों की जानकारी लेना चाहते हो वह ईमेल द्वारा मात्र 11000.00 रुपया में पी डी ऍफ़ फाइल द्वारा प्राप्त कर सकते है। 
आचार्य हेमंत अग्रवाल 
ऍफ़ ऍफ़ 54, व्यापार केंद्र, सी ब्लॉक, सुशांत लोक, गुडगाँव - 122009
फ़ोन : 01242572165, मोबाइल : 8860960309 
फेस बुक पेज पर आचार्य हेमंत अग्रवाल
ईमेल : pb02a033@gmail.com 
सावधानी: कोई भी उपाय करने से पहले हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से सलाह अवश्य लें। 
माता रानी सब को खुशीआं दे।

No comments:

Post a Comment