जय माता दी !
गुरुदेव जी डी वशिस्ट के आशीर्वाद से ………
मित्रों आप सब को आचार्य हेमंत अग्रवाल का नमस्कार। मित्रों मैं आप सब का धन्यवाद करता हूँ कि आप सब समय निकाल कर मेरे आर्टिकल्स पड़ते हैं और उनसे अधिक अधिक लाभ उठाते हैं। अगर आप सब को आर्टिकल्स में किसी सब्जेक्ट के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप निसंकोच मुझसे संपर्क कर सकते हैं। जो कि मुझे आर्टिकल्स को और भी बेहतर बनाने में उत्साहित करेगा। मित्रों अगर आप की ज़िंदगी में कोई भी समस्या चल रही है और आप उससे निजाद पाना चाहते है तो मुझे ज़रूर लिखें और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी आप लोगों को मुहैया करवा सकूँ।
मित्रों आज मैं आपको लाल किताब ज्योतिष के अनुसार व्यापार, काम काज और नौकरी से सम्बंधित जानकारी दे रहा हूँ।
साथ ही कुछ उपाय जिनको करके आप अच्छी जिंदगी गुजार सकते हैं।
भाइयो हम सब में से कौन नही जनता की रुपया पैसा कहाँ से आता है। हमारे घरों का गुजारा कहाँ से चलता है। बात साफ है काम काज, व्यापार, नौकरी से, तो भाइयो संसारिक और पारिवारिक तौर पर काम काज नौकरी की सबसे ज्यादा जरूरत है वो भी अच्छे हालात में, जिन लोगों की जन्म कुंडली में बुध देव अच्छे और एक दम साफ सुथरे हालात में बैठे हों तो ऐसे व्यक्ति को उच्च कोटि का व्यापारी बनाते हैं। ऐसा व्यकति कम मेहनत में ही सिर्फ बातों ही बातों में भरपूर कमाई करता है।
लेकिन बुध देव जिनकी जन्म कुंडली में नीच के बुरे या अपने दुश्मन ग्रहों के साथ बैठे हों तो काम काज व्यापार में नित नई परेशानी खड़ी रहती है।
जो लोग ट्रेडिंग का व्यापार करते हैं। उनका घर 7 भी खराब हो तो उपरोक्त परेशानी और भी ज्यादा बढ़ती जाती है। क्यों कि घर 7 रोजाना होने वाली आय का होता है। इस कारण घर 7 का अच्छा होना भी जरूरी है तब ही डेली सोर्स ऑफ़ इनकम अच्छी हो सकती है।
जिन लोगों की कुंडली में बुध खराब हों साथ ही शुक्र के दुश्मन ग्रह (सूर्य,राहु,या गुरु) खाना न 7 में कोई भी एक या 2 मिलकर बैठ जाएँ तो व्यापर ना करें, केवल नौकरी करें या दलाली कमीसन का काम करें।
यहाँ पर मै एक बात और बताना चाहूँगा कि जब बुध देव मन्दे या नीच के होते हैं तो बुध का ज्यादा बुरा असर 34 - 35 साल की उम्र में होता है। साथ ही जब बुध देव बुरे हों तो 34 साल की उम्र में बुध देव पहले अच्छे हालात बनाते हैं। फिर 35 साल की उम्र पूरी होते होते ऐसा जमीन पर पटकते हैं कि जातक वर्षों तक दुबारा उठ ही नही पाता | बुध खराब की एक और पहचान है कि जातक जीवन पूर्ण सफलता नही यानी कि 99 से वापसी हो जाती है | जिनका बुध खराब वो लोग 100 तक कभी नही पहुँचते।
इसके अलावा काम काज, व्यापार और नौकरी को खराब करने में घर 10 का भी बड़ा योगदान होता है। घर 10 को कुंडली में काम काज और नौकरी का घर माना जाता है। लेकिन जब घर 10 में आपस में दुश्मन ग्रह एक साथ बैठ जाएँ तब भी काम काज नौकरी में परेशानी बनी रहती है। काम काज नौकरी बार बार बदलते हैं।
विशेष नोट : लाल किताब के योग कई बार अति विकसित पद्धतियों से टकराते हैं तो आश्चर्य होता है। विश्व्विखियात ज्योतिषविद कृष्णामूर्ति की पद्धति का एक योग (शनि खाना नं 10) प्रस्तुत किया जा रहा है। 10 में शनि की राशि हो या स्वयं शनि जन्मकुंडली में 10 वें भाव में हो तो… Speedy Promotion to a high level, sudden reversal and adversary. Ambition for power and prestige, yet financial loss in business ultimately. "The actors, politicians and powerful people had Saturn in 10 reached the highest position and fell down to a depth much greater than the height they climbed." लाल किताब में लिखा है कि जातक धर्मात्मा हो तो ऐसा योग बनता है। कृष्णमूर्ति भी कहते हैं कि उसे तीर्थ यात्रा के अवसर प्राप्त होंगे। वह प्रचारक बन के विदेश यात्रा भी कर सकता है। वह धार्मिक नेता भी हो सकता है और जब उसके पास कुछ भी न रहे तो करपात्री सन्यासी भी हो सकता है। परन्तु जहाँ तक धन, वैभव और संपत्ति का सम्वन्ध हो उसके बारे में लाल किताब में लिखा है : जातक बाग, जंगल, पर्वत तथा अलग अलग सम्पत्तियों का मालिक, अति बुद्धिमान और तख़्त हज़ारी, यश और मान पाकर अंततः ऐसा गिरता है कि उसका निशान भी ढूंढने से नहीं मिलता।
विशेष नोट : लाल किताब के योग कई बार अति विकसित पद्धतियों से टकराते हैं तो आश्चर्य होता है। विश्व्विखियात ज्योतिषविद कृष्णामूर्ति की पद्धति का एक योग (शनि खाना नं 10) प्रस्तुत किया जा रहा है। 10 में शनि की राशि हो या स्वयं शनि जन्मकुंडली में 10 वें भाव में हो तो… Speedy Promotion to a high level, sudden reversal and adversary. Ambition for power and prestige, yet financial loss in business ultimately. "The actors, politicians and powerful people had Saturn in 10 reached the highest position and fell down to a depth much greater than the height they climbed." लाल किताब में लिखा है कि जातक धर्मात्मा हो तो ऐसा योग बनता है। कृष्णमूर्ति भी कहते हैं कि उसे तीर्थ यात्रा के अवसर प्राप्त होंगे। वह प्रचारक बन के विदेश यात्रा भी कर सकता है। वह धार्मिक नेता भी हो सकता है और जब उसके पास कुछ भी न रहे तो करपात्री सन्यासी भी हो सकता है। परन्तु जहाँ तक धन, वैभव और संपत्ति का सम्वन्ध हो उसके बारे में लाल किताब में लिखा है : जातक बाग, जंगल, पर्वत तथा अलग अलग सम्पत्तियों का मालिक, अति बुद्धिमान और तख़्त हज़ारी, यश और मान पाकर अंततः ऐसा गिरता है कि उसका निशान भी ढूंढने से नहीं मिलता।
मित्रो आज में उपरोक्त हालात के विषय में कुछ खास बातें भी आप के सामने रख रहा हूँ। जिनको पड़ने के बाद वो लोग जिन्होंने इन हालात में जिंदगी गुजारी होगी सोच में पड़ जायेंगे की लाल किताब ज्योतिष में ऐसा क्या है कि किसी व्यक्ति के हालात को इतने अच्छे प्रकार से बताया जा सकता है। जब बुध खराब हों तो हमेशा अच्छी प्रकार से चलते हुए काम काज में अकस्मात प्रॉब्लम परेशानी होती है। पहले सब ठीक होता है पर अकस्मात छलावा सा होता है।और सब कुछ नष्ट होने लगता है। ऐसे व्यकति को पता ही नही चलता की क्या हुआ। बर्बादी के कारण क्या हैं। अपनी आँखों से देख कर यकीन ही नहीं होता और बर्बादी सामने खड़ी होती है। दिमाग काम करना बन्द कर देता है। मन में, दिमाग में अजीब सी भ्रांतियां घर कर लेतीं हैं। उसकी बुद्धि काम ही नहीं कर पाती।
एक खास बात और जब किसी की कुंडली में बुध देव उपरोक्त हालात के होते हैं तो बैंक या फाइनेंसर से कर्जा भी करवा देते है और ऐसा जातक जिसका बुध ख़राब हो कर्जा चुकता नहीं कर पाता इस कारण ऐसे व्यक्ति की समाज में इज्जत और मान भी नष्ट हो जाता है।
मित्रो अगर आपकी कुंडली में बुध खराब हों तो बुध से सम्बंधित सामान अपने तन और घर से दूर करें।
बुध देव जिस भी दुश्मन ग्रह के साथ हों तो बुध के साथ उस ग्रह का भी इलाज करें।
घर 10 में आपस में दुश्मन ग्रह एक साथ बैठे हों तो हर 2, 3 महीने में 10 अंधे मर्दों को खाना खिलाये
सिर्फ इतनी सी रेमेडी करके आप बुरे हालात से बच सकते हैं और बो भी बहुत आसानी से की जा सकती हैं। ज्यादा खर्चीली नहीं हैं। और हाँ मित्रो इतनी आसानी से किये जा सकने बाले उपाय सिर्फ लाल किताब जियोतिष् में ही सम्भव हैं। साथ ही इन उपायों का अच्छा असर भी बहुत ही जल्दी होता है।
मित्रो जल्द से जल्द अपनी कुंडली निकालें और देखें अगर आप की कुंडली में ऐसे योग हों तो हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से संपर्क करें और उपायों द्वारा बुरे योगों के दुशप्रभाव को कम करने का प्रयास करें और अपने जीवन को अधिक से अधिक खुशहाल बनायें।
अगर आप गुडगाँव से दूर हैं तब भी आप हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से फ़ोन कॉल के माध्यम से अपनी कुंडली पर फलादेश और उपाय ले सकते हैं। साथ ही हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य आपकी कुंडली से सम्बंधित जानकारी जैसे फलादेश और उपाय कोरियर से आपके घर तक भेज सकतें है।
जो सज्जनगन अपनी या अपने परिवार की जन्म कुंडली हमारे कार्यालय में ज्योतिषाचार्य को दिखा कर फलादेश के साथ बुरे ग्रहों की जानकारी लेना चाहते हो वह ईमेल द्वारा मात्र 11000.00 रुपया में पी डी ऍफ़ फाइल द्वारा प्राप्त कर सकते है।
आचार्य हेमंत अग्रवाल
ऍफ़ ऍफ़ 54, व्यापार केंद्र, सी ब्लॉक, सुशांत लोक, गुडगाँव - 122009
फ़ोन : 01242572165, मोबाइल : 8860960309
फेस बुक पेज पर आचार्य हेमंत अग्रवाल
ईमेल : pb02a033@gmail.com
सावधानी: कोई भी उपाय करने से पहले हमारे गुडगाँव कार्यालय में ज्योतिषाचार्य से सलाह अवश्य लें।
माता रानी सब को खुशीआं दे।

This comment has been removed by the author.
ReplyDelete